कला का अपना
अलग एक अंदाज़ है,
अलग ही आभा मण्डल

अलग ही संसार है।
रिस रहे ज़ख्मों पर
मरहम सा एहसास है,
लोरी सुनाता झूले में
रंगों का अम्बार है।
तीन रंग जीवन के
सुबह दोपहरी शाम हैं,
सतो रजो और तमो
ब्रह्मांड की पहचान हैं।
स्वर्ग से निकलना चाहे
अप्सरा की मांग है
आसमाँ से युद्ध करती
इन्द्रधनुष की धार है।
--------
खूबसूरत शब्द की खूबसूरत व्याख्या।।
ReplyDelete